Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 24, 2023 | 7:58 PM
1365
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश ,बिहार सीमा पर स्थित कस्बा सलेमगढ़ में गोलू आटो सेल्स बजाज एजेंसी के बैनर तले ए बी एस चैलेंज डे का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे तीन सौ दस प्रतिभागियों ने भाग लिया, ईवेनत के माध्यम से सपोर्ट बुकिंग सात गाड़ियों की हुईं। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा असीम कुमार राय द्वारा किया गया, वही कार्यक्रम का सफल संचालन बजाज कम्पनी के आर के मिश्र और क्षेत्रीय उद्घोषक सचिदानंद यादव द्वारा किया गया, कार्यक्रम में युवा वर्ग के लोगो ने प्रतिभाग किया, जिनको बजाज कंपनी द्वारा हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार दिया गया।
चैलेंज डे कार्यक्रम में नई मोटरसाइकिल प्लेटिना 110 (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)के साथ बजाज कंपनी द्वारा नए तकनीकी विधि से उपभोक्ताओं के लिए मार्केट में लॉन्च की गई वही गाड़ी के विशेषताओं से उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में गोलू आटो सेल्स बजाज एजेंसी के प्रो शैलेन्द्र गुप्ता उर्फ गोलू ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के बीच कहा की सलेमगढ शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बजाज की गाड़ियों को अन्य कंपनियों के मोटरसाईकिल के तुलना में अधिक फायदा क्या है सबके सामने प्रदर्शित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवरही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र मिश्र ग्राम प्रधान सलेमगढ़ प्रतिनिधि राजकुमार साह वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार दिवेदी, मेन डीलर आनंद गुप्ता उर्फ वासुकी, आर एम प्रतिक रंजन, सर्विस एस एम संकल्प गुप्ता, सेल्स जी एम शुभम सिंह,ललन गुप्ता,भगवान सिंह,आशीष कुमार,बृजमोहन दुबे,मनीष सिंह,दिलीप पांडेय,अभय कुमार ,बिक्रम सिंह,अमित तिवारी,रूपेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: सलेमगढ़