Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jan 9, 2025 | 6:23 PM
154
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। ब्लाक मुख्यालय मोतीचक पर वृहस्पतिवार को डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्लॉक पर पहुंच कर डीएम ने पहले लेखाकार कार्यालय , परिसर में बने भवन व सभागार भवन का निरीक्षण करने के बाद परिसर में पौधरोपण भी किया। डीएम ने बी डीओ कक्ष में अधिकारीयों के साथ बैठक कर पत्रावली का जांच किया ।
बैठक के दौरान आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, आदि कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डी एम विशाल भारद्वाज से पुछे जाने पर बताये की वार्षिक कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जिससे सब कुछ ठीक ठाक मिला है।
इस दौरान जगदीश त्रिपाठी पी डी , कल्पना मिश्रा डी डी ओ, आर पी मिश्रा डी सी मनरेगा, रामानंद वर्मा बी डी ओ, प्रमुख अर्चना सिंह, सोनू सिंह , एपीओ आलोक कुमार यादव, बाबू हरिओम शुक्ल, नरेगा बाबू आलोक जायसवाल, प्रभारी एडीओ पंचायत राजकुमार , सचिव समरजीत सिंह ,प्रभात सिंह, अमीत कुमार यादव, शबाना खातून, शवेंता यादव, ज्योती बर्नवाल, प्रदीप सिंह, शिवेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आकाश सिंह, मोहन सिंह, विजय साहनी, टी ऐ अवनिंद्र कुमार पान्डेय, ब्लाक टीऐ रामकृपाल आदि मौजूद रहे।
Topics: मोतीचक