Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jun 12, 2024 | 7:37 PM
438
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । मोतीचक ब्लाक में विगत 42 दिन से रिक्त चल रहे कार्यक्रम अधिकारी के पद पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र के अनुमोदन के बाद बुधवार को तैनाती कर दी गई। कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज गोपीनाथ पाठक को मिला है। जो आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
हाटा के बीडीओ रही सुधा पाण्डेय का मोतीचक का कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज था। जो 30 अप्रैल को सेवा निवृत्त हो गई थी। तब से कार्यक्रम अधिकारी का पद खाली था। कार्यक्रम अधिकारी ने चार्ज के बाद कर्मचारियों के साथ बैठक किया।
इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ फुल चन्द्र सरोज, एपीओ आलोक यादव, एड़ियों ऐजी प्रमोद कुमार सिंह, एड़ियों पंचायत अनवारूल सिद्धिकी, बाबू हरिओम शुक्ल, नरेगा बाबू आलोक जायसवाल, पुरुषोत्तम चौबे, टीऐ अवनिन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव अमित कुमार यादव, कमलेश कुमार, राजकुमार प्रसाद, शिवेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: मोतीचक