Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Sep 6, 2024 | 6:22 PM
165
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा गौनरिया में स्थित परिषदीय विद्यालय में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल में ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता से सुना गया। और उसका अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया।
बीडीओ मोतीचक रामानंद वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, राशन, पोषाहार व अन्य सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगो को किसी भी प्रकार का कोई काम हो वे लोग बेहिचक हमशें कहे। निश्चित रूप से चाहे वह काम किसी भी विभाग के हो उस कार्य को तत्काल करवाने का कार्य किया जाएगा। गांव के लोगों को छोटी छोटी समस्यायों का गांव में ही चौपाल के द्वारा समाधान हो।सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करें। इस चौपाल में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग आदि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में चौपाल में जानकारी दी।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार, प्रभारी एड़ियों पंचायत राजकुमार, प्रधान राजकुमार सिंह, सचिव शबाना खातून सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Topics: मोतीचक