Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 26, 2023 | 6:07 PM
369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक नेबुआ-नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) संग मीटिंग कर उन्हें पुलिस लाईन स्टोर से प्राप्त शीत ऋतु हेतु जर्सी, कोट, जूता, साफा प्रदान किया गया। एसएचओ श्री श्रीवास्तव ने चौकीदारों से कहा कि गांव में आप लोगों की सक्रियता से पुलिस को अपराध रोकने में काफी सहूलियत मिलती है।
ठंड का सीजन होने के नाते छोटी- छोटी चोरियों को आसानी से अंजाम दे दिया जाता है। उन्होंने सभी को सक्रियता के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया