Reported By: Vishwajeet Rai
Published on: Jun 14, 2021 | 5:35 PM
659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया चौरी टोला स्थित प्राथमिक बिद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा अतिरिक्त भवन का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त घटना के सम्बंध में विद्यालय के सहायक अध्यापक ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त बिद्यालय के सहायक अध्यापक वरुण कुमार ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि कोविड के चलते बिद्यालय बंद है।इसी बीच बीते 12 जून को सूचना मिली कि बिद्यालय में चोरी हो गया है सूचना पर बिद्यालय पहुच देखा तो अज्ञात चोरों द्वारा अतिरिक्त भवन का ताला तोड़ पानी चढ़ाने वाला मोटर,उसका पाइप,एक टेबल फैन व एक सीलिंग फैन,दो खाना बनाने वाला टप, दो पानी की टोटी तथा एक कुदाल चोरी कर लिया गया है।जिसकी सूचना मेरे द्वारा तत्काल 112 पुलिस को दी गई तथा आप को भी कार्यवाई हेतु लिखित सूचना दी जा रही है।इस सम्बंध में पक्ष जानने के लिए थाना अध्यक्ष का सरकारी नम्बर मिलाया गया तो नाट रिचवल बात रहा था।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया