News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर की प्रीति शर्मा ने जीती मिसेस ग्लोरी ऑफ इंडिया की ख़िताब

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 17, 2023 | 9:30 PM
854 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर की प्रीति शर्मा ने जीती मिसेस ग्लोरी ऑफ इंडिया की ख़िताब
News Addaa WhatsApp Group Link
  • भारत तिब्बत मैत्री थीम पर आधारित था शो का अयोजन

कसया/कुशीनगर । अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव उर्फ़ अमन गाँधी  द्वारा नई दिल्ली के यमका वाई एम सीऐ  ऑडिटोरियम में मिस और मिसेस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें  कुशीनगर जिले के महापरिनिर्वाण स्थलीय  कुशीनगर की बेटी  प्रीति शर्मा ने मिसेस  ग्लोरी ऑफ इंडिया और मिसेस ग्लोरी ऑफ अर्थ 2023 का खिताब जीता 

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

इससे पूर्व भी प्रीति शर्मा ने मिसेस सेंट्रल इंडिया का टाइटल जीता था और शांति सद्भाव के लिए ग्लोबल पीस एम्बेसडर  के रूप में कार्य कर रही हैंl

प्रीति शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने पति  विवेक शर्मा और अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडूक्शन्स को देना चाहती हैं l एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि मै इन सफलताओं के साथ साथ एक नई किरण के रूप में गरीब बेटियों और परिवार के लिए कुछ करना चाहती हूंl  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जिनमें संसाधनों का अभाव है उन को ध्यान में  एक प्रमुखता से सहयोग करूंगी, जिससे  शिक्षा में जो बेटियां  प्रथम रैंक हासिल की हैं, उन्हें सम्मानित करने का कार्य हम अपने द्वारा करेंगे l 10 मई को मिस भारत 2023  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व जूरी मेम्बेर्स  राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल,तिब्बती पार्लियामेंट के पूर्व उप स्पीकर  आचार्य येशी,वरिष्ठ समाजसेवी  श्याम गंभीर और मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डॉ .मिस निकिता मान थींl 

प्रतियोगिता के प्रारंभ में डॉ. महेश यादव , डॉ. निकिता मान ने परम पावन दलाई लामा को मानवता,करुणा और अहिंसा के पथ को जीवित रखने की लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,और  दलाई  लामा  के लिए हृदय से अभिनंदन,कर भारत तिब्बत मैत्री अमर रहे और उनकी लम्बी आयु की कामना के पोस्टर लेकर स्टेज पर वाक की l मिस भारत 2023 की विजेता से जब  दलाई लामा के विषय मे अपने विचार पूछे तब बहुत ही विन्रमता औऱ आदर भाव से  दलाई लामा  के प्रति सम्मान और आस्था प्रकट  कीl मिस  शर्मा को मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का ताज  डॉ निकिता मान ने पहनाया और अभी सम्मानीय अथितियों ने शुभकामनाएं प्रदान कीl 

प्रतियोगिता  में सिक्किम,हिमाचल दिल्ली,विहार,उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों सहित विदेशों से भी प्रतिभागियों ने उपस्तिथि हुए थे, तो कुछ  ऑनलाइन भी प्रतिभाग किए l 

मिस कैटेगरी में राजस्थान किसन गढ़ की मिस सपना चौहान ने मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया का खिताब जीता l

इस उपलब्धि पर किसान मजदूर संगठन जिला अध्यक्ष कुशीनगर विजय कुमार यादव,पत्रकार ज्ञानेश्वर बरनवाल, दुर्गेश यादव,प्रसिद्ध आर्टिस्ट चंद्रशेखर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पंकज राय, डॉ.मनीष मल्ल,युवा समाजवादी नेता विनय सिंह पटेल, हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव,ग्राम प्रधान रविंदर यादव, युवा समाजसेवी सुनील गुप्ता,पूर्व ग्राम प्रधान भैंसहा गुड्डन राय, कुशीनगर  पूर्व विधान सभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी आदि  ने शुभकामनाएं  दियाl 

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking