

रामकोला/कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मेहदीगंज बाजार के समीप गुरुवार को गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, इसके पूर्व आग ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक (पपउर) निवासी प्रतिमा सिंह पत्नी राजू सिंह व आशा सिंह पत्नी मनोज सिंह की एक एकड़ गन्ने की फसल को अपने चपेट में लेकर जला दी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है,कैसे आग लगी पता नहीं चल पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।