Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 9, 2021 | 6:01 PM
608
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला /कुशीनगर | रामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही गाँव के समीप बुधवार को दिन में लगभग दो बजे एक फेरीवाले के साथ छिनैती होने की घटना का मामला संज्ञान में आया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम- चन्दरपुर गोबरही निवासी विरेन्द्र कुशवाहा पुत्र फूलबदन मोटरसाइकिल से फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का कार्य करता है। बुधवार को अपराह्न दो बजे के लगभग वह धोधरही गाँव में कपड़ा बेचने जा रहा था।धोधरही गाँव के समीप एक पेड़ के नीचे अपनी बाइक को रोका।उसी दौरान बोलेरो से एक व्यक्ति आया और राड से मारपीट कर ढाई हजार रुपये नगद और कपड़ा छीन लिया। शोर शराबा सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुँचे।ग्रामीणों के पहुँचने ही पूर्व ही वह बोलेरो वाला अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर सूचना दिये।घटना की सूचना मिलते ही 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद् से घायल फेरी वाले को इलाज हेतु सीएचसी रामकोला पहुँचवायी। पीड़ित ने अपने तहरीर में घटना की जिक्र करते हुए थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव के अंसारी टोला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है तथा थाने में तहरीर देकर घटना की जाँच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही का गुहार लगाया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला