Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Mar 2, 2025 | 6:08 PM
73
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के कम्पोजित विद्यालय मंगलपुर की छात्रा रिया पुत्री रामसागर गुप्ता ने जनपद की सूची में 110 अंक लाकर 7वां रैंक तथा ताजमीन खातून पुत्री मोसाहेब अली 92 अंक लाकर 22 वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विगत 02 वर्षों में भी विद्यालय के दो दो छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व गणित/विज्ञान शिक्षक मोलई प्रसाद प्रजापति ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं में भी प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें तरासने की जरूरत है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तबके के छात्र एवं छात्राओं को हर आवश्यक संसाधन एवं सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें विद्यालय समय के अलावा अतिरिक्त समय देकर तैयारी कराती जातीं हैं ।
उक्त बच्चों के सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कुशीनगर राजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मार्कण्डेय नाथ त्रिपाठी, राधेश्याम वर्मा, राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह, तेज प्रताप सिंह, रामवीर सिंह, मुन्ना सिंह, हारुन रशीद,निहालुद्दीन अहमद सिद्दकी,अभय प्रताप सिंह, रामगोपाल सिंह, शोभा गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, शीला मल्ल, रंभा पाण्डेय, पंकज कुमार श्रीवास्तव, दीवाकर मणि त्रिपाठी,मुनीब गुप्ता,मदन सिंह, आलोक शाही, कुंवर मनोज, सतीश सिंह, शम्भू कुशवाहा, जनार्दन शर्मा, मतीउल्लाह सिद्दीकी, ओमप्रकाश सिंह, मंजू देवी, प्रवीण मल्ल आदि गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
Topics: मथौली बाजार