Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 23, 2023 | 5:47 PM
674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। रंगमंच, ललित कलाओं एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई द्वारा आयोजित भू – अलंकरण दिवस पर रंगोली, काव्य पाठ, पारंपरिक एवं भजन गीतों का मनोहारी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर कसया के विशाल कक्ष में शनिवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पृथ्वी माता सबकी माता है इनको सजाने एवं सवारने हेतु संस्था द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को भू-अलंकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रीमती तिवारी कार्यक्रम से अभिभूत दिखीं एवं कहा कि हमारे कार्यक्रम उद्देश्यपरक होने चाहिए। मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष, ललित कला, साकेत महाविद्यालय अयोध्या एवं प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डॉ कुमुद सिंह ने कहा कि भारत के प्रत्येक प्रांत में मांगलिक कार्यक्रमों, उत्सवों पर विभिन्न माध्यमों से धरती माता का श्रृंगार किया जाता है । श्रृंगार की स्वरूप को ही भू-अलंकरण कहा गया है । उत्तर प्रदेश, बिहार एवं महाराष्ट्र में रंगोली, बंगाल में अल्पना , तमिलनाडु में पुगडूम नाम से जाना जाता है। उन्होंने रंगोली , कोहबर तथा चउक पूरने की विधि एवं उसके महत्व पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा आकाशवाणी की उद्घोषिका रीता श्रीवास्तव ने संस्कार भारती द्वारा वर्षभर मनाए जाने वाले उत्सवों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला के माध्यम से हम भारतीय संस्कृति के संस्कारों से समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष केंद्र से जो रंगोली का प्रारूप दिया गया है वह श्री ओमकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के शिल्पकला पर आधारित है और वह जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। संस्था अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की भू अलंकरण कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में पूरे सप्ताह भर चलाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सुनंदा एवं निधि शर्मा द्वारा भजन, दिनेश तिवारी भोजपुरिया द्वारा कोहबर गीत, डॉक्टर सुमन मणि त्रिपाठी द्वारा संस्कृत में मधुर प्रभु स्तुति , अर्चना श्रीवास्तव द्वारा स्वागत गीत, वंदना मद्धेशिया द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, पवन कुमार द्वारा गीत और तीन सगी बहने काजल, सलोनी और प्रीति शाह ने बधाई गीत सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सुनंदा एवं निधि शर्मा द्वारा बनाई गई रंगोली को सभी ने सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ध्येय गीत से हुआ । समापन पृथ्वी को सजाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के संकल्प के साथ वन्देमातरम् गायन से हुआ।
इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, महामंत्री अशोक कुमार, डा अम्बरीष विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद गुप्त, उमेश चंद्र गुप्त कुन्नु बाबू , सुधा रानी जायसवाल, सह मंत्री प्रदीप राय,शिव अवतार सिंह, गुड़िया और ज्योति जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।
Topics: कसया