Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 17, 2023 | 7:56 PM
244
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया, कुशीनगर। पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन असम्भव है। ये ऑक्सीजन, भोजन, ईंधन, औषधि इत्यादि उपलब्ध कराकर हमारी रक्षा करते हैं। मिट्टी के क्षरण को रोकते हुये तापमान को भी नियंत्रित करते हैं और मानव के साथ साथ पशुओं को भी आश्रय प्रदान करते हैं। विभिन्न प्रकार के पशु, पक्षी पेड़ों व उनकी शाखाओं पर जीवन व्यतीत करते हैं। उक्त बातें सोमवार को कसया नगर के नेत्र रोग विशेषज्ञ विवेक द्विवेदी ने जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर के कसया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण संग जन्मोत्सव कार्यक्रम में पौधा लगाते हुए कहा। श्री द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण के निमित्त नयी दिशा के प्रयासों की सराहना करते हुये सभी से पौधरोपण को जन अभियान बनाने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी सिंह, अश्वनी शुक्ल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णनंद त्रिपाठी, प्रकाम्य चतुर्वेदी, विशाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कसया