Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 24, 2024 | 5:11 PM
468
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर । नगर पंचायत सेवरही किदवई नगर स्थित केसरवानी लाॅज के परिसर में प्रवासी भारतीय मदर समूह निस्वार्थ व भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में 40 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिन्हें समारोह के दौरान सम्मानित किया गया, शिविर का आयोजक संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री रितेश कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान करना महा पुण्य का कार्य है जिसमें भविष्य में जब भी दान कर्ता को रक्त की जरूरत पड़ता है तो उन्हे प्रमाण पत्र के माध्यम से तत्काल प्रभाव से ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता है।
बता दे की अस्पतालो में रोजाना सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आते हैं ऐसे में मरीजों को रक्त की जरूरत भी पड़ती है जिन्हें समय से रक्त ना मिल पाने से उनकी जान भी चली जाती है ऐसे में संस्था के सहयोग से हर जरूरतमंद को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का प्रयास किया जाता है, संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार सागर ने कहा कि संस्था के कर्म योगी साथियों के सहयोग से अब तक 620 यूनिट से अधिक रक्त जरूरतमंदों को दिया जा चुका है और आज भी 50 यूनिट से अधिक रक्त विभिन्न विभिन्न ब्लड बैंकों में सुरक्षित रखा गया है कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रणवीर प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि अनूप सोनी माया शंकर निर्गुणायत डॉ राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा जी रामेश्वर कुशवाहा और अवधनाथ ठाकुरई को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
शिविर में आशीष तिवारी छोटेलाल यादव रितेश कुशवाहा जी हरीश गॉड जितेंद्र प्रजापति पवन राजा सुनील आर्य अजय कुशवाहा अक्षय कुशवाहा एवं सहयोगी संस्था भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक टीम का भरपूर सहयोग रहा!
राहूल कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, शंभु जयसवाल, रितेश कुशवाहा, अमरनाथ कुशवाहा, अक्षय कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, ईमामुदीन अली, संदीप कुशवाहा, दीपा देवी, शर्मावती देवी, संध्या देवी, मनोज सिंह अनिल राय, अरूण कुमार, सोनु कुशवाहा, रमेश ब्याहुत, सपना पटेल, नीतिश चतुर्वेदी, मायाशंकर निर्गुणायत, विनोद यादव, अमजद अली सागर, आदित्य पटेल, बबलू विश्वकर्मा, सुनिल यादव, रामाज्ञा प्रासाद, अश्वनी प्रसाद, अनुप कुशवाहा, सरोज देवी, अरविंद कुमार सागर गोवर्धन गुप्ता रामचंद्र यादव, अफजल अंसारी, कन्हैया मदेशिया, गोलु गुंजन, गुड्डू मदेशिया, मुकेश कुशवाहा, कृष्णा मदेशिया, मुकेश कुमार, अमलेश कुमार ने रक्तदान किया जिन्हें संस्था द्वारा सम्मान पत्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
Topics: सेवरही