Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 3, 2025 | 6:57 PM
601
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की सेवरही पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी के मोटर साइकिल के साथ दबोचा है, बरामद मोटर साइकिल इसी थाना क्षेत्र से गत दिवस चोरी हुई थी,जिसका अभियोग स्थानीय थाना में पंजीकृत हैं।
बताते चले कि जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध एसपी संतोष कुमार मिश्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 51/25 धारा 303(2),317(2) से संबंधित एक अभियुक्त रवि कुमार पुत्र स्व0 परशुराम प्रसाद साकिन गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर रजि0 नं0 UP57C 9729 बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय मय उप निरीक्षक मिथलेश प्रजापति,आरक्षी प्रदीप सिंह,आरक्षी गोविंद यादव की टीम जरिए मुखबिर के सूचना पर थाना क्षेत्र से रवि कुमार पुत्र स्व0 परशुराम प्रसाद साकिन गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर रजि0 नं0 UP57C 9729 को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया हैं।
Topics: सेवरही