Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jan 29, 2025 | 6:08 PM
369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।संत निरंकारी मिशन सुम्हाटार,ब्रांच पकड़ी,कुशीनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं के खर्चे से सड़क मरम्मत कार्य किया गया।सुम्हाटार से महुअवा खुर्द के बीच की सड़क काफी टूट गयी है, जिस पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। जन प्रतिनिधियों द्वारा केवल आस्वासन दिया जाता है। सुम्हाटार के निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा हर वर्ष वार्षिक संत समागम का आयोजन फरवरी माह में किया जाता है । गत वर्ष भी इन लोगों ने सड़क का मरम्मत किया था।
इस वर्ष 18 फरवरी को वार्षिक संत समागम होना सुनिश्चित है। संत – महात्माओं के आने में दिक्कत न हो, इसलिए इन लोगों ने खुद के खर्च से इस वर्ष भी सड़क मरम्मत कार्य किया ।
इस नेक काम में गॉव के सोहन लाल सिंह और लल्लू सिंह ने भी सहयोग किया। गॉव के कुछ अन्य लोगों का भी सहयोग मिला ।
इस कार्य में संत निरंकारी मिशन के समर्पित कार्यकर्ता रामरूप विश्वकर्मा, रमेश कुमार (प्रधानाध्यापक),वीरेंद्र साहनी,रमेश गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, झिनक,रामकृपाल, सूरज,सुनील,गुड्डू पहलवान, शिवम, शीतल यादव आदि ने काफी परिश्रम किया।
Topics: अहिरौली बाजार