Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 7, 2021 | 6:13 PM
938
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली पीएचसी तथा देवतहा सीएचसी पर आज से 18 से 44 उम्र तक के लोगो के लगने वाले वैक्सीन की शुरूआत होते ही वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओ में काफी उत्साह दिखा।कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों पर मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद लोगो का टीका लगवाने के लिए आना शुरू हो गया है।कल सुकरौली स्वास्थ्य केंद्र पर 18+के लिए लगने वाले वैक्सीन के लिए 200 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसके आधार पर 175 लोगो का टीकाकरण किया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली