Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 19, 2024 | 11:35 AM
1369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की सियासत में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी फेरबदल होती नजर आ रही है। अखिलेश यादव को एक और झटका लग सकता है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी छोड़कर 22 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इस सूचना ने यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। हालांकि, अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से वो पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के भीतर हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कई नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा न स्वीकार करने की अपील की है। दरअसल, यूपी चुनाव 2022 के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। इसके बाद उनके करीबी नेताओं ने भी सपा ज्वाइन कर ली। अब स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रुख में बदलाव करते नहीं दिख रहे हैं।
अखिलेश यादव को लिखे पत्र में मौर्य ने कहा था कि जब से मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं, लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। जिस दिन मैं सपा में शामिल हुआ था उस दिन मैंने ‘पच्चीस तो हमारा है, 15 में भी बंटवारे’ का नारा दिया था। हमारे महापुरुषों ने भी इसी तरह की लाइन खींची थी। इसके साथ ही उन्होंने चिट्ठी में कई और बड़े नेताओं के नारे का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा कि पार्टी की ओर से हमारे नारे को निष्प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पार्टी के नेता मेरे को निजी बताकर खारिज कर रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबर को सच माना जाए तो स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद उनकी नई पार्टी से कई सीनियर नेता जुड़ सकते हैं। अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है। स्वामी मौर्य एक बड़ी राजनीति करते दिख रहे हैं। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी से कमजोर होने के बाद दलित वोट बैंक पर कब्जा जमाने की होड़ तेज हो गई है। भाजपा मुफ्त राशन योजना के साथ इस वर्ग के वोट बैंक को साधती दिख रही है। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के रुख से अखिलेश यादव के पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीएफ फ्रंट में बड़ी डेंट लग सकती है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीति बहुजन समाज पार्टी के नेता के तौर पर शुरू की थी। 2 जनवरी 1954 को प्रतापगढ़ में जन्मे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की। 1996 से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनावी राजनीति में आए। उन्हें एक समय बसपा सुप्रीमो मायावती का सबसे अधिक करीबी उन्हें माना जाता था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अब तक चार बार पाला बदला है। लोक दल से राजनीति की शुरुआत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जनता दल, बसपा, भाजपा और सपा तक का सफर तय किया है। अगर वे नई पार्टी का ऐलान करते हैं तो यह उनकी पांचवां मौका होगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार पड़रौना फाजिलनगर