News Addaa WhatsApp Group link Banner

एक्शन में तरयासुजान पुलिस, अबैध शराब के साथ एक को दबोचा

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 21, 2021 | 4:28 PM
893 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

एक्शन में तरयासुजान पुलिस, अबैध शराब के साथ एक को दबोचा
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर | सोमवार को जिले के तरयासुजान पुलिस ने एक ब्यक्ति को अबैध शराब के साथ उस समय पकड़ा जब वह स्कूटी से शराब की खेप बिहार को ले जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण व विक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस अबैध कारोबारियों के कमर तोड़ने में एक्शन मुड़ में आ चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ,उप निरीक्षक धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल श्रीनिवास सिंह, विनोद कुमार सिंह, आरक्षी सदानन्द यादव ,उग्रनाथ को साथ लेकर क्षेत्र शांति गस्त में लगें थे की लतवा चट्टी नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति स्कूटी से जा रहा था, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा ,पुलिस ने उसे दौड़ा लिया, पकड़े गये ब्यक्ति की पहचान दिनेश सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रिका सिंह सा0 माधोपुर बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर हुई। उसके पास से 96 अदद 8 PM 180 ML व 24 शीशी रायल स्टेज 180 ML अंग्रजी शराब व एक स्कूटी वाहन संख्या UP57 AH9607 की बरामदगी में सफलता प्राप्त की गयी।

मुकामी पुलिस ने सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई में जुटी है।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020