Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 13, 2024 | 9:07 PM
509
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सपहा महतो टोला में तीन युवकों की मौत की दर्दनाक खबर सुनकर मंगलवार देर शाम को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे सपहा गाँव के महतो टोला पहुंचे और मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि इस गाँव में दुर्भाग्यवश खेत में लगे बिजली के नंगे तार से तीन लोगों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने दूरभाष पर उच्चाधिकारी से वार्ता कर घटना में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकोला सतीश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता नथुनी कुशवाहा, अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, आशुतोष गोविन्द राव उर्फ गोलू बाबू,मंडल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवस्तवास, दिलीप वैश्य, प्रदीप जयसवाल, राकेश यादव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Topics: रामकोला