Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 7, 2023 | 10:48 AM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों खूब चर्चा में हैं। शो जीतने के बाद से ही वो काफी बिजी चल रहे हैं, अब उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं।
Elvish Yadav के फैंस इन वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब शेयर कर रहे हैं। इनमें ‘राव साहब’ को Urvashi Rautela संग शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
Elvish Yadav ❤️ & Urvashi Rautela Romancing 💙 on set 🎬 of Upcoming Music Video 📸 (BTS)
Song Big Budget hai 🔥❤#ElvishYadav #ElvishArmy #ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy𓃵 pic.twitter.com/8zQKLPwu07
— Chalu Pandey👑 (@Chaluuujiiii) September 7, 2023
एल्विश के पास ऑफर्स की झड़ी
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इससे पहले अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बैंकॉक गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लगातार बड़े ऑफर आ रहे हैं। उनके पास इस समय 3 म्यूजिक वीडियो और एक वेब सीरीज भी है।
‘बिग बॉस 17’ में आएंगे नजर?
इससे पहले एल्विश ने अपने व्लॉग में फैंस से पूछा था कि क्या वो ‘बिग बॉस 17’ में पार्टिसिपेट करें। उन्होंने हिंट दिया था कि वो सलमान खान के रिएलिटी शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है।