News Addaa WhatsApp Group link Banner

फेमस एक्टर साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 28, 2023 | 10:55 AM
855 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

फेमस एक्टर साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
News Addaa WhatsApp Group Link

अभिनेता साजिद खान ने 70 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता कुछ वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। हालांकि, साजिद इस जंग में हार गए और हर किसी को रुलाकर चले गए। जानकारी के अनुसार, अभिनेता का निधन 22 दिसंबर को हुआ। साजिद को मेहबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के युवा संस्करण के लिए जाना जाता था। साथ ही उन्होंने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपिना’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से भी प्रसिद्धि हासिल की थी।

आज की हॉट खबर- कसया: 16 वर्षीय युवक का फंदे से लटका मिला शव

बेटे समीर ने की पुष्टि
अभिनेता के बेटे समीर ने पीटीआई को बताया, ‘वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया।’ समीर के मुताबिक, उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में बस चुके थे। समीर ने अपनी बात में जोड़ा, ‘मेरे पिता को राजकुमार पीताम्बर राणा और सुनीता पीताम्बर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए।’

साजिद खान का सदाबहार काम
अभिनेता साजिद खान का पार्थिव शरीर केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक हुआ। ‘मदर इंडिया’ के बाद, साजिद खान ने मेहबूब खान की ‘सन ऑफ इंडिया’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। खान को ‘माया’ में अपनी भूमिका के साथ एक किशोर आदर्श के रूप में वैश्विक स्टारडम मिला, जहां उन्होंने एक स्थानीय लड़के राजी की भूमिका निभाई, जो जे नॉर्थ द्वारा निभाए गए चरित्र से दोस्ती करता है। फिल्म की लोकप्रियता के कारण इसी नाम से एक सीरीज बनाई गई और खान की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई थी पहचान
साजिद खान ने अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ के एक एपिसोड में गेस्ट भूमिका निभाई और संगीत शो ‘इट्स हैपनिंग’ में गेस्ट जज के रूप में दिखाई दिए। अभिनेता फिलीपींस में एक प्रसिद्ध नाम बन गए और उन्होंने अभिनेता नोरा औनोर के साथ ‘द सिंगिंग फिलिपिना’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में काम किया। खान ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन ‘हीट एंड डस्ट’ में एक डकैत की भूमिका निभाई थी।

आपका वोट

View Result

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020