Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 14, 2022 | 8:00 PM
408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा मंसाछापर मे चल रहे कोरोना जांच दो पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे परिसर में हड़कम्प मच गया।
उक्त सामुदायिक केंद्र पर कोरोना की जांच की गई जिसमें RTPCR मे 54 मरीज की जांच हुई तथा ANTIJEN मे 56 मरीज की जाच हुई जिसमें दो मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनका विशेष जांच के लिए सैंपल ले ल संबंधित लैब को भेजा गया , अस्पताल के सभी कर्मचारियों की तत्काल जांच के लिए सैंपल ली गई तथा अस्पताल परिसर में चारों तरफ सैनिटाइजेशन साफ सफाई एवं छिड़काव तत्काल युद्धस्तर पर किया गया।
पाए गए दोनों मरीजों का इलाज जारी है इन्हें कोरोना गाइडलाइन का सुझाव देते हुए घर के लिए भेज दिया वही आइसोलेट रहने की सलाह दी गई साथ ही स्वास्थ्य टीम समय से उनकी जांच पड़ताल करती रहेगी जिससे मरीज यथा शीघ्र स्वस्थ हो सके इस मौके पर सेम्पलिग जांच टीम में हीरा चौधरी,आरपी शर्मा,स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया गया।
Topics: विशुनपुरा