

- खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाओ में निखार आता हैं-वीरेंद्र अहलुवालिया
- टीम कप्तान रागिनी यादव विजेता, व कप्तान अमीषा सिंह की टीम उपविजेता रही
कसया/कुशीनगर । बुद्ध स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा के तहत चलाये जाने वाले मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव प्रबंध समिति वीरेंद्र सिंह अहलुवालिया ने छात्राओं से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्री अहलुवालिया ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाओ में निखार आता हैं l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.कृष्ण प्रताप सिंह, प्रो. महबूब आलम , प्रो. सतेन्द्र गौतम ,असिस्टेंट प्रो. राकेश कुमार सोनकर व अन्य शिक्षक /शिक्षिका के साथ ही चौकी इंचार्ज कुशीनगर विवेक कुमार पाण्डेय , एसआई अतुल कुमार, अंजलि त्रिपाठी, शीला देवी महिला कंस्टेबल ममता, वीरेंद्र यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।
कला संकाय की टीम कप्तान रागिनी यादव 37-25 पवाइंट से विजेता, विज्ञान संकाय की कप्तान अमीषा सिंह उपविजेता रही। विज्ञान संकाय की कप्तान ने टॉस जीतकर रेड लिया था।