Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Sep 10, 2020 | 2:36 PM            
            1734
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/ कुशीनगर | रामकोला थाना क्षेत्र के गांव रामबर बुजुर्ग टडवाँ निवासी 18 वर्षीय युवक की बुधवार की रात मुम्बई में छत से गिरने से उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी फोन से मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रामबर बुजुर्ग के टोला टड़वा निवासी 18 वर्षीय केशव (राहुल) पुत्र अनिरुद्ध यादव घर से चार दिन पहले कमाने के लिए मुंबई गया था। जहा बुधवार की रात छत से गिर गया। उसे आसपास के लोगो ने अस्पताल पहुँचाया जहा चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसकी सूचना जब फोन से परिजनों को मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवक की बुधवार की रात मुम्बई में छत से गिरने से उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी फोन से मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया ।रामबर बुजुर्ग के टोला टड़वा निवासी 18 वर्षीय केशव (राहुल) पुत्र अनिरुद्ध यादव घर से चार दिन पहले कमाने के लिए मुंबई गया था।
जहा बुधवार की रात छत से गिर गया। उसे आसपास के लोगो ने अस्पताल पहुँचाया जहा चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसकी सूचना जब फोन से परिजनों को मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ रामकोला