News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: डीएम ने कोविड महामारी पर नियंत्रण एवं जनमानस की सुविधाओं को लेकर किया वर्चुअल बैठक

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: May 4, 2021 | 9:04 PM
818 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: डीएम ने कोविड महामारी पर नियंत्रण एवं जनमानस की सुविधाओं को लेकर किया वर्चुअल बैठक
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कोविड नियंत्रण हेतु टीम 9 का हुआ गठन
  • सभी टीम को किया कार्य आवंटन
  • प्रतिदिन कार्यो की होगी समीक्षा

कुशीनगर | जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने वर्तमान में कोविड महामारी के दृष्टिगत एवं जनमानस से जुडी अन्य सुविधाओं को सुचारु एवं सुगम बनाये जाने एवं उसके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये विभिन्न सेवाओं से जुडे कार्य बिन्दुओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की है। इस टीम में सीडीओ, मुख्य चिकित्साधिकारी, एडीएम, जिला क्रीड़ा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी को सम्मिलित किया गया है तथा ये सभी अधिकारी विभिन्न कार्य बिन्दुओं के अध्यक्ष/ सदस्य होगें, जो अपनी देखरेख में दिये गये कार्य आवंटन का सम्पादन सुनिश्चित करायेगें।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

जिलाधिकारी श्री खत्री ने बताया है कि वर्तमान में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयो में आइसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बुलेन्स सेवाओं की सुचारु व्यवस्था, आक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगो की अवागमन को नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में स्थापित इन्टीग्रेटेंड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रुम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा इकाईयों द्वारा जनमानस की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयो को सचंालित रखने व वहां पर काम कर रहे श्रमिको के समस्याओं के समाधान तथा जन सामान्य से लगातार संवाद आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों हेतु आवश्यक कार्य बिन्दुओं के दृष्टिगत 9 समिति/टीम गठित की गयी है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा की गयी कार्यवाहियों से नियमित रुप से होने वाली प्रतिदिन बैठक में मुझे अवगत करायेगें।

कन्ट्रोल रुम/आईसीसीसी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारंटाइन / अस्पतालो में भर्ती मरीजो से बात किये जाने के निर्देश देते हुए कहा इसका भी सत्यापन किया जाये कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना किट/आयुष किट उपलब्ध हो रहा है कि नही। इन सभी बिन्दुओं पर आख्या प्रतिदिन के आयोजित बैठको में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
टीम प्रथम के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक तथा सदस्य डा एन० पी०गुप्ता होगें। इस टीम का कार्य दायित्व सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू के आक्सीजन युक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करना, चिकित्सालयों में मैन पावर की व्यवस्था, टीकाकरण अभियान को सम्पन्न कराना एवं वैक्सीन की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय करना आदि कार्य दायित्व होगें।

टीम द्वितीय के अध्यक्ष सीएमओ डा० नरेंद्र गुप्ता एवं सदस्य ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट श्री पूर्ण बोरा मोबाइल नम्बर यह टीम एम्बुलेन्स सेवाओं, कन्ट्रोल रुम आवश्यक दवाओं, होम क्वारंटाइन की व्यवस्थाओं आदि का क्रियान्वयन करायेगी। टीम तृतीय के अध्यम एडीएम श्री विंध्यवासिनी राय तथा सदस्य डी० पी० ओ० श्री शशि कुमार सिंह , श्री सतीश कुमार उपायुक्त उद्योग, व श्री निषाद हैं जो अंतर्विभागीय समन्वय, आई० सी०सी०सी० की नियमित समीक्षा, कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, ऑक्सिजन की समय से व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। चतुर्थ के अध्यक्ष श्री चौधरी अरुण कुमार, उप निदेशक कृषि को बनाया गया है जिनमे 4 सदस्य हैं ये गेहुँ क्रय एवं भुगतान, जनसामान्य तक उचित दर पर आवश्यक सुविधायें, किसानों को समय से खाद बीज आपूर्ति संबंधित व्यवस्था देखेंगे। पंचम टीम ए०डी० एम० की अध्यक्षता में प्रवासी कामगारों की जांच, तथा क्वारेंटाइन, निगरानी समिति को सक्रिय रखना, स्वच्छता सेनीटाइजेशन, पेयजल की व्यवस्था देखेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र पटेल छठ्ठे टीम के अध्यक्ष होंगें जो जनपद में कन्टेनमेण्ट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा पूरे जनपद में मास्क की अनिवार्यता सहित सप्ताहिक बन्दी, जेल में साफसफाई, ट्रेनिंग सेन्टर एवं पुलिस लाईन आदि में सैनिटाइजेशन आदि कार्य का क्रियान्वयन कराया जायेगा। इस समिति में एडीएम प्रशासन एवं समस्त उपजिलाधिकारी भी सदस्य होगें। सातवें टीम के अध्यक्ष श्री रामकेश यादव उपजिलाधिकारी कुशीनगर हैं जो जनसामान्य को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, चिकित्सीय सामग्री की उचित दर पर उपलब्धता, जमाखोरी/कालाबाज़ारी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, सोशल डिस्टेनसिंग की जानकारी इत्यादि कार्य देखेंगे । इस समिति के अन्य सदस्यों में सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री पंकज सरोज, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, मंडी सचिव , औषधि निरीक्षक आदि हैं। आठवें टीम के अध्यक्ष श्री राजनाथ प्रसाद , परियोजना निदेशक को बनाया गया है।ये माननीय जनप्रतिनिधिगण से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में वेंटिलेटर, ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना सुनिश्चित करेंगे।
नव वे टीम का गठन जिला गन्ना अधिकारी श्री वेदप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में की गयी है, इसमें लेबर ऑफिसर श्री मनीष कुमार, डी सी मनरेगा श्री प्रेम प्रकाश मिश्रा को सदस्य बनाया गया है। यह टीम मनरेगान्तर्गत रोजगार सृजन, प्रवासी मजदूरों को रोजगार इत्यादि सुनिश्चित करेगी।

उन्होने टीम के अध्यक्षो/सदस्यो से जन सुविधाओं एवं कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी आवश्यक बिन्दुओं एवं आवंटन कार्य दायित्वों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा सभी से की है।

इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शशि कुमार सिंह जो कोविड कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी भी हैं, ने यह जानकारी दी कि आई० सी० सी० सी० में टेली कंसल्टेशन हेतु 24/7 डॉक्टर मौजूद रहेंगे। कोविड कंट्रोल रूम के न० 05564-24590 तथा 9454416282 पर इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी श्री खत्री ने कहा कि हमें बहुत ज्यादा मेहनत करना है। हम यदि प्रयत्न करेंगे तो लोगो की वेदना व पीड़ा को कम कर सकेंगे। हम अच्छा कार्य करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking