News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर पुलिस ने आज यह किया सराहनीय कार्य आइये जानते है किस थाने ने क्या किया?

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jun 10, 2020  |  2:20 PM

1,967 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर पुलिस ने आज यह किया सराहनीय कार्य आइये जानते है किस थाने ने क्या किया?

सराहनीय/कुशीनगर

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

  • कुशीनगर पुलिस ने आज यह किया सराहनीय कार्य
  • आइये जानते है किस थाने ने क्या किया?
  • हत्या के मुकदमे में तीन वर्ष से वाछिंत चल रहा बीस हजार रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
  • आज फिर कसया पुलिस ने इनामी को दबोचा

जनपद में अपराध औऱ अपराधियों पर काबू पाने के लिये कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस नित्य दिन अभियान चला कर अपने सूबे के मुखिया के निर्देश पर खरा उतरने के लिये बेताब है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के सफल नेतृत्व में जनपद में वाछिंत व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 916/17 धारा 498A/302 भादवि में वाछिंत चल रहा अभियुक्त महेन्द्र पुत्र हरिशंकर गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता सा0 गोपालगढ़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में लगभग 03 वर्षो से वांछित चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बीस हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था।

गिऱफ्तार करने वाली टीमः-
अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कसया उ0नि0 नागेन्द्र गौड़,
उ0नि0 भरत राम मिश्रा
उ0नि0 गिरीशचन्द पाठक ,
का0 मनोज यादव,
का0 रमेश सिंह यादव,का0 विशाल यादव ।
थाना जटहां बाजार-
थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त विशाल यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी मलहिया माफी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 63/2019 धारा 354क IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज-
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त रामायन राजभर पुत्र तूफानी राजभर निवासी फर्द मुडेरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 129/2020 धारा 498A,304B, 201IPC व ¾ डीपी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त निहाल भारती पुत्र भरोसा भारती निवासी भड़सरवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 185/2020 धारा 295A,504 ipc 67 IT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना विशुनपुरा-
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त असरफ अली पुत्र जैनुद्दीन ,परशुराम पुत्र भुख्खल निवासीगण कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 131/2020 धारा 147,149,323,336,352,504,506 IPC व 7 CLA एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम दो अभियुक्त मनीष गौतम पुत्र रामनगीना गौतम सा0 भैसहा थाना कसया जनपद कुशीनगर मु0अ0सं0 54/2020 धारा 376,366,504,506 IPC विनोद गुप्ता पुत्र किशुनधारी गुप्ता निवासी कुडवा उर्फ दिलीपनगर पंडित टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर मु0अ0सं0 315/2020 धारा 498A ,304B IPC व 3/4 DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त साहिल आलम पुत्र मेहताब आलम साकिन गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 210/20 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 3(2) (V) SC/ST एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना विशुनपुरा-
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धीरज केशरी पुत्र प्रभु केशरी निवासी मठिया भोकरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 25 शीशी देशी बन्टी बबली अवैध शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 130/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना जटहां बाजार-
थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संतोष कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ,शुभम श्रीवास्तव पुत्र कमलेश श्रीवास्तव निवासीगण जरार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से दो पेटी 96 फ्रूटी (17 लीटर) 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 64/2020,65/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजन प्रसाद पुत्र भोला प्रसाद निवासी मुण्डेरा रतन पट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 317/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा .जहांगीर आलम पुत्र कलीम मियां ,दीपक कुमार पुत्र अनिल प्रसाद निवासीगण टिकुलिया थाना चनपटिया जिला बेतिया (बिहार) के कब्जे से 56 शीशी रायल स्टेज(10.08ली0),24 शीशी मैक्डावल (04.32ली0), 84 शीशी 8 PM (15.12 लीटर) कुल शराब 164 शीशी (29.52 ली0) बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 318/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कन्हैया राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर साकिन मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 191/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुन्ना यादव पुत्र बैजनाथ साकिन माल्हो थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,अशोक सिंह पुत्र अम्बिका सिंह सा0 बाघाचौर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 6 बोरी में 12 पेटी बियर किंग फिशर व 03 अदद मोटर साईकिल बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 209/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जुआ अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(03)

News Addaa

थाना हाटा
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. राजन सिंह पुत्र रामदेव सिंह गौनरिया थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 2. चन्द्रशेखर आजाद पुत्र वृजनरायन सिंह साकिन गड़ेरीपट्टी सिकटिया थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर 3. मकसूद पुत्र यासीन शाह साकिन रसूलपुर गड़ेरीपट्टी सिकटिया थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 5000 रु0 नकद बरामद कर मु0अ0सं0 210/2020 धारा 13 जुआ अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 60 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

संबंधित खबरें
तुर्कपट्टी : पिकप से तीन गो बंश बरामद,एक गिरफ्तार
तुर्कपट्टी : पिकप से तीन गो बंश बरामद,एक गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…

कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण
कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण

पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…

क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…

न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking