

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के विस्तारवादी नीतियों का विरोध करते हुए चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आहवान किया है। एबीवीपी ने यह आहवान ऐसे समय में किया है,जब लद्दाख में चीनी सैनिकों के द्वारा किए गए धोखे के कारण 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तमकुहीराज नगर इकाई के कार्यकर्तायो ने बहादुरपुर चौराहे पर शहीद सैनिकों को नमन करने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया ।इस दौरान चीन के समान का अधिक से अधिक बहिष्कार करने के लिए आहवान भी किया।
एबीवीपी के नगर मंत्री मुकुल शर्मा ने कहा कि विस्तारवादी चीन को कड़ा जवाब देने में भारत सर्वदा समर्थ हैं और चीन के बिरुध भारत की लड़ाई में प्रत्येक भारतीय नागरिक सरकार तथा सेना के पीछे मजबूती के साथ खड़ा है ।
भूषण शर्मा, कुंदन पासवान,रणधीर पटेल, विवेकानंद, सुजीत,अनूप, सच्चिदानंद, समशाद,आशीष शर्मा,नितेश, राजधिर,अतुल इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।