News Addaa WhatsApp Group link Banner

अहिरौली: खेतों से नहीं निकल रहा पानी,किसान परेशान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 21, 2020 | 9:11 AM
1053 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

अहिरौली: खेतों से नहीं निकल रहा पानी,किसान परेशान
News Addaa WhatsApp Group Link
  • खेतों से नहीं निकल रहा पानी,किसान परेशान
  • ग्रामीणों ने की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत

चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- तीन लापता किशोरियां सकुशल बरामद, पुलिस ने फिर साबित किया...

कुशीनगर /अहिरौली:- बीते सप्ताह से हुई बारिश के बाद खेतों में जमा पानी से कई किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेतों से पानी निकासी न होने से धान समेत अन्य फसलें सड़ने लगी हैं। अपनी बर्बाद होती फसल को देखकर किसान गोरखनाथ, रमेश मल्ल,अमन ,बेगलाल निवासी अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरसैना के हताश व परेशान हैं। लेकिन पानी निकासी करने पर अहिरौली थाना क्षेत्र के रमेश मल्ल का आरोप है की इनके ही ग्राम सभा के विपक्षी प्रभु पुत्र बदरी व नंदलाल पुत्र सीरी अपने जोरजबरदस्ती से दीवाल चलाकर पानी का निकासी बन्द कर दिए है। पानी के बहाव विकास के रास्ते में दीवार चलाकर पानी का निकास बंद कर दिए हैं पानी का निकास या रास्ता खोलने के लिए कहने पर आमदा फौजदारी हो जा रहे हैं जलजमाव के कारण हम प्रार्थी खड़ी धान फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो जाने की संभावना है जनहित में रखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था कराया जाना परम आवश्यक है।। वही रमेश मल्ल ने इसकी शिकायत थाना अहीरौली,तहसील और मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई के माध्यम से (92018900028158) अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Topics: अहिरौली बाजार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking