Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 19, 2020 | 10:34 AM
1395
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बैठक/कुशीनगर
👉उतरप्रदेश -बिहार सीमा टोल प्लाजा सलेमगढ़ पर हुई अधिकारियों की आकस्मिक संयुक्त बैठक
👉बैठक में भाग लिये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ डीएम व एसपी गोपालगंज
👉कोरोना संक्रमण को लेकर आने जाने वाले यात्रियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर बनी दोनों प्रान्तों के अधिकारियों के बीच आपसी सहमति
आज मंगलवार को जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा जनपद गोपालगंज (बिहार) के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोपालगंज मनोज तिवारी के साथ कोरोना संक्रमण के बीच आने-जाने वाले बिहार प्रान्त के यात्रियों को दृष्टिगत रखते हुए थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत NH 28 टोल प्लाजा सलेमगढ़ पर एक आकस्मिक बैठक की गयी, जिसमें एक दूसरे की समस्याओं को समझने और उनका निराकरण किए जाने पर सहमति जताई गयी। जिला प्रशासन जनपद गोपालगंज बिहार द्वारा यह अवगत कराया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए गोपालगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और बिहार सीमा से ले जाने की भी व्यवस्था की गई है । उत्तर प्रदेश में बिहार के श्रमिकों की सुरक्षा, सुविधा सहित उनके खाने और पेय जल की पूरे मार्ग पर प्रशासन और स्थानीय जनता द्वारा कैसी व्यवस्था की गई, इस सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दी गई । गोष्ठी के उपरांत जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक द्वारा हाइवे यातायात का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को अधिकतम समय हाइवे पर रहकर यातायात नियमों के अनुपालन कराने की निर्देश दिये गए। साथ ही यातायात उपनिरीक्षक सहित ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना तरयासुजान क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सलेमगढ़