Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 27, 2020 | 11:17 AM
954
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्रा/ न्यूज अड्डा
हाटा कुशीनगर:
स्थानीय नगर में विधायक को कोरोना पाज़िटिव होने पर प्रशासन ने मेन मार्केट को सील कर दिया है।
सोमवार को नगर में कंटेनमेंट जोन एरिया का एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी व कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार राय ने भ्रमण कर मौके का हाल जाना।नगर में साफ-सफाई सेंट्राइजेशन के साथ-साथ पूरे नगर का भ्रमण कर जानकारी ली।भ्रमण के दौरान एसडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को बताया। एसडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति अपने अपने दायित्व का निर्वहन करे।इस दौरान नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय,प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश कुमार राय, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उदयभान कुशवाहा, रितेश नाथानी सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो परिचय- सोमवार को नगर भ्रमण करते एसडीएम व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़