Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 19, 2021 | 6:02 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खभराभार निवासी कोशिया पत्नी भागी को बातों में उलझाकर उन उच्चको ने उसके लड़के के बाईक की डिग्गी से 49000/- रूपये उड़ा ले गये।
जानकारी के अनुसार खभराभार निवासी कोशिया पत्नी भागी सोमवार को पैसे निकालने स्टेट बैंक कप्तानगंज से 49000/- रूपया अपने लड़के के साथ बैंक पहूच कर पैसा निकाली। पैसा को उसका लड़का डिग्गी में रखकर सुबाष चौक निकट एक मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहा था मोटर साइकिल के पास मां को खड़ा किया था जब दवा लेकर आया तो डिग्गी टुटी हुयी थी देखर सन्न हो गया।
सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी पियूष कान्त राय कसया व प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज