Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 6, 2021 | 7:28 PM
420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर ।मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल कप्तानगंज के तत्वाधान में भाजपा का स्थापना-दिवस नगर पंचायत कप्तानगंज के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड के सभापति एवं जनपद के प्रभारी संतराज यादव रहे।
इस अवसर पर 107 वर्षीय पूर्व विधायक रहे मा० श्री श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई ,केशव मिश्रा ,गंगादयाल रौनियार एवं गंगासागर गुप्त को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर के सम्मानित किया।इस मौक़े पर
मुख्य अतिथि मा०संतराज यादव ने कहा कि 1980 में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना हुआ उसके बाद के आम चुनाव 1984 में हुआ उस समय पूरे देश में दो संसद में पहुंचे थे जिस पर विपक्षियों ने हम दो हमारे दो जैसे शब्द का उपहास व मजाक उड़ाया था,लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के मनिषियों के त्याग तपस्या के द्वारा एवं आप जैसे खाटी कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पाटी पुरे देश में 18 राज्यों के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपनी सरकार बनाई, जिसका सारा श्रेय आपको जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा एवं संचालन महामंत्री संतोष मद्धेशिया ने किया।
इस अवसर हरे राम गुप्त, मार्कंडेय शाही , पूर्व विधायक दीपलाल भारती रामगोपाल गुप्त उपस्थित रहे!
Topics: कप्तानगंज