Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 1, 2020 | 1:26 PM
913
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा, कुशीनगर।
कल देर शाम थाना क्षेत्र तरया सुजान के डिबनी बंजरवा में बाजार का दिन होने के कारण कुछ लोग देशी शराब की दूकान पर शराब पीने के बाद चौकी डिबनी बंजरवा के सामने मार पीट कर रहे थे। शान्ति व्यवस्था हेतु चौकी डिबनी बंजरवा पर उपस्थित कर्मचारीगण हे0का0 जयप्रकाश भारती, का0 धनन्जय कुमार, का0 शैलेश प्रताप पहुँचकर उन्हें शान्त कराने की कोशिश करने लगे कि ग्राम रकबा राजा थाना पटहेरवा के पूर्व ग्राम प्रधान राम बली यादव ने सिपाही से ही मारपीट कर दी । किसी प्रकार उसे नियंत्रित कर कर्मचारी जब चौकी पर ले आए तो गाँव में किसी ने उसके छोटे भाई वर्तमान प्रधान रामध्यान यादव को बता दिया कि रामबली को पुलिस मारपीट रही है, जिस पर प्रधान गाँव के अजय यादव, विकास यादव, हरेन्द्र यादव, इत्यादि अपने सहयोगियों के साथ चौकी पर आकर पुलिस बल से मारपीट कर, चौकी में घुसकर दरवाजे- खिडकी तथा कर्मचारीगण की मोटरसाईकिल आदि क्षतिग्रस्त कर दिये। जिसमें पुलिस कर्मचारीगण को भी चोटे आई हैं । इस सम्बन्ध में मु.अ.सं. 245/2020 धारा 147/148/323/504/506/308/332/353/427/188/269/270 भादवि व 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 7 सी एल ए एक्ट पंजीकृत करके वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
Topics: तरयासुजान