News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: जरूरतमंदों की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही: जहागीर खान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 29, 2020 | 3:14 PM
639 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: जरूरतमंदों की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नही: जहागीर खान
News Addaa WhatsApp Group Link

न्यूज अड्डा संवाददाता गोबरही कुशीनगर से अनिल तिवारी

आज की हॉट खबर- खड्डा: नौतार जंगल के ग्राम प्रधान अंगद यादव पर धोखाधड़ी...

कसया/कुशीनगर: तहसील क्षेत्र के गांव खड्डा के टोला तमासपुर व चिरगोडा मे मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम मे युवाओं द्वारा म गरीब असहायों 150 लोगो मे ऊनी बस्त्र व शाल का वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी जहांगीर खान के हाथों गरीब और असहाय लोगों को शाल देकर शुभारंभ किया और जुटे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र मे गरीब, असहाय, मजदूर एवं लाचार व्यक्तियों का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ठण्ड के मौसम मे इनके द्वारा ऐसा आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इस तरह का नेक कार्य हर क्षेत्र में होना चाहिए। बिशिष्ट अतिथि समाजिक कार्यकर्ता रविशंकर पांडेय व अन्नु तिवारी ने कहा कि गरीबों की सेवा से कोई बडा सेवा नहीं है समाज में ऐसा कार्य सभी को करने की जरूरत है


। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजयकानत मिश्र एवं संचालन अमन जयसवाल ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगन्तुको के प्रति आयोजक कमलेश पटेल ने आये सभी आगुन्तको के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर लखन मदेशिया राजेन्द्र अंगद मदेशिया कमलेश अनुभव तिवारी जितेंद्र कुमार बिजय सिंह भोला राय अतीश दिवेदी राहुल तिवारी मणिकान्त मिश्र अमरनाथ मदेशिया सतयम मिषरा भुआल चौथी राम परवेश रामबयास जनार्दन तेतरा फुला देवी सपना आनन्द निखिल राव, , अमित मदेशिया, सतयप्रकाश राव रमन श्रीवास्तव संदीप, आदित्य, मुनाफ, कैफ, करम सिंह,नन्दन बर्मा बांकेलाल आदि मौजूद रहे।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020