Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 18, 2020 | 4:38 PM
856
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोबरही कुशीनगर से न्यूज़ अड्डा के लिये अनिल तिवारी
कसया तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर बाजार में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मगलवार की रात गांव के युवा कलकारों के द्वारा भगवती जागरण संपन्न हुआ। इसमें युवा कलाकारों ने भक्ति गीत राधाकृष्ण रसलीला आदि झांकी निकाल कर माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी मनोज प्रजापति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया प्रजापति ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा और प्रेम का माहौल पनपता है। उन्होंने आयोजक मंडल व युवा कलाकारों को सफल आयोजन की बधाई दी। जागरण का शुभारंभ गायक राजन गोड के गाए गणेश वंदना मुसवा के करके सवारी ए बाबा से हुआ। अमरजीत ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को सराबोर कर दिया। इस दौरान गांव के युवा कलाकारों ने प्रियंका काजल लीला अनुष्का आचल रिया रानी बिन्दु सतयम धनजंय बिबेक आदि ने राधाकृष्ण व शकर पार्वती का झाकियां प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया अभिषेक रजत आलोक गौरव सदीप शैलेश बिकास अमित अमरनाथ अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
Topics: कसया