Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 2, 2020 | 3:42 PM
1389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी इद्रीश अंसारी ने जिलाधिकारी,जिला कृषिधिकारी कुशीनगर से लगायत वित्त मंत्री भारत सरकार को जरिये रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र भेज नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक पर केसीसी का पैसा निकालने पर सुविधा शुल्क मांगने तथा सुविधा शुल्क न देने पर केसीसी का पैसा रोक देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
उक्त ब्यक्ति ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी सेंट्रल बैंक शाखा नेबुआ रायगंज में 155000 का केसीसी बना है जिसमे से उसने 125000 रुपया निकल लिया है शेष 30000 रुपया वह जब भी निकलने जाता है तो शाखा प्रबंधक द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है अन्यथा की स्थिति में शेष पैसा नही देने की बात कही जा रही है।यदि मेरे केसीसी का शेष पैसा नही मिला तो मेरा कृषि कार्य प्रभावित होगा।
Topics: खड्डा