Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 28, 2020 | 7:46 AM
1723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कल शुक्रवार दोपहर से एक प्रेमिका प्रेमी के घर में जाने के लिए दरवाजे पर जाकर धरने पर बैठ गई। वहीं प्रेमी के घर वाले बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव निवासी युवक प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। तहरीर के मुताबिक विरोध करने पर उसने बगल के मंदिर में वीडियोग्राफी के माध्यम से शादी भी किया और एक माह तक साथ में लेकर बाहर भी रहा। घर पर आने पर युवती को उसके घर छोड़कर अपने घर चला आया था। प्रेमी युवक को दुबारा पास नहीं आने पर युवती के घर रहने के लिए चली गई। जहां से प्रेमी सहित परिजन दहेज में नगदी व जेवरात साथ में लेकर आने की बात कहकर दरवाजे से खदेड़ दिया।
प्रेमिका न्याय पाने के लिए थानाध्यक्ष, एसपी, डीएम सहित प्रदेश के अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग कि थी। न्याय नहीं मिलता देख प्रेमिका शुक्रवार दोपहर प्रेमी के घर जाकर दरवाजे पर धरने पर बैठ गई है। परिजन उसे घर में रखने से इंकार करते हुए दरवाजे पर ताला जड़कर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। प्रेमिका का कहना है कि प्रेमी के परिजनों द्वारा जब तक उसे अपनाया नहीं जाता तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया