Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 17, 2020 | 8:00 PM
547
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
ब्रेकिंग कुशीनगर ।
दलालों के चंगुल में बड़ौदा यूपी बैंक दुदही के फील्ड अफसर
बड़ौदा यूपी बैंक दुदही का मामला
फील्ड ऑफिसर पर पशु केसीसी करने के नाम पर दस प्रतिशत लेने का आरोप ।
बड़ौदा यूपी बैंक दुदही में दलालो की भरमार,सुबह दस बजे से ही बैंक में दलालो का लगने लगता है जमावड़ा, दो बजे से दलालो के माध्यम से शुरू होता है लोन का खेल, और कमीशन खोरी का धन्धा।बैंक के सफाईकर्मी और सीएसपी संचालक भी होते है इस खेल में शामिल दलालो द्वारा फील्ड ऑफिसर के केबिन में पहुँचता है लोन पर दस प्रतिशत का कमीशन,
ऋणी से जबरजस्ती वसूला जाता है 10 प्रतिशत कमीशन, दस प्रतिशत कमीशन तैय होने के बाद ही होता है लोन, पशु केसीसी पर भी लिया जा रहा है 10 प्रतिशत का कमीशन।पशुपालको ने लगया दलालो के माध्यम से फील्ड ऑफिसर पर कमीशन लेने का आरोप,कमीशन न देने वाले पशुपालको की फाइल फील्ड ऑफिसर द्वारा कर दिया जाता है रिजेक्ट,।
बैंककर्मी की यह करतूत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय,
आखिर फील्ड ऑफिसर के केबिन में ऋणी से अधिक क्यों मौजूद रहते है बाहरी लोग बैंक के जिम्मेदारो से सवाल,