Reported By: Vishwajeet Rai
Published on: Apr 5, 2021 | 6:46 PM
825
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर । विशुनपुरा बिकास खण्ड के चितहा गांव में एक किशोर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आम होते ही जहाँ ग्रामीणों में कोरोना को लेकर एक वार पुनः दहशत का माहौल बन गया है वही विशुनपुरा ब्लाक की स्वास्थ टीम गांव पहुच पीड़ित मरीज को होम क्वारन्टीन रहने तथा ग्रामीणों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी।
उक्त गांव स्थित न्यू स्वास्थ केंद्र पर बीते रविवार को ग्रामीणों का कोरोना जांच किया जा रहा था।इसी कड़ी में उक्त किशोर का भी जांच हुआ जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।इसकी सूचना विशुनपुरा ब्लाक की स्वास्थ टीम गांव पहुच पीड़ित मरीज तथा ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइड लाइन पालन करने की सलाह दी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया