Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 7, 2021 | 7:23 PM
981
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (ब्यूरो) । जनपद के सेवरही पुलिस ने बुधवार को कस्बा सेवरही में एक पीपल के पेड़ के पास छिपा कर रखी गयी विभिन्न ब्रांड के शराब को बरामद करने में कामयाबी पायी है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री ,निष्कर्षण ,परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को जरिये मुखबीर सूचना पर थानाध्यक्ष सेवरही महेन्द्र चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही पुरुषोत्तम राव आरक्षी गुरु प्रसाद, रोशन, रितेश यादव को साथ लेकर कस्बा सेवरही मालगोदाम तिराहे से पश्चिम पीपल के पेड के पास छिपा कर रखी गयी सोलह बोतल रायल स्टेट 750 एमएल, 339 अदद शराब फ्रूटी पैक आफिसर्स च्वाइस 180 एमएल , छब्बीस अदद केन बीयर किंग फिशर 500 एमएल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/2021 धार 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही