Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2020 | 4:23 PM
845
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नया कृषि कानून किसानों को बनाएगा आत्म निर्भर: डॉक्टर बच्चा पाण्डेय नवीन
पिपरा बाजार/कुशीनगर | जो प्रसिद्धी मुझे कुशीनगर में मिली उसके लिए मैं आजीवन इस पावन भूमि का कर्जदार रहूँगा। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा०बच्चा पाण्डेय नवीन नें कहा।
डा० पाण्डेय कुशीनगर के पिपरा मण्डल द्वारा आयोजित मित्र मिलन कार्यक्रम में उपस्थित भाजपाइयों के बीच अपनी बात रख रहे थे।उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं नें अपने समर्पण और त्याग से पार्टी को इतना मजबूत किया है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपानीत राज्य की सरकारें भारतीय सांस्कृतिक व सामरिक वैभव को आगे बढाते हुए समाज,धर्म और राष्ट्रहित के लिए निःसंकोच फैसले ले रही है।
उन्होनें कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है,विपक्ष बेसिरपैर का भ्रम फैला कर अपनी राजनीतिक हित साधने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल,मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार,हरि राय, विश्वरंजन कुमार आनन्द,संजीव दीक्षित,विश्वजीत राय,अश्वनी कुमार पाण्डेय,अनिल राय, आशुतोष मिश्र,प्रमोद राय,सुनील राय,वरुण राय,धर्मेन्द्र चौबे, सूर्यभान मिश्र,ओमप्रकाश दूबे, काशीनाथ गौतम, न्तोष गुप्ता, शेषनाथ मद्देशिया और राणाप्रताप आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया