Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 7, 2020 | 5:22 AM
860
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●●—प्लीज हमे बचा लीजिये बिधायक जी! नाबालिग बालिका की गुहार
कुशीनगर. एक नाबालिग किशोरी ने कुशीनगर विधायक के आवास पर पहुँच कर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी से अपने शादी रुकवाने की गुहार लगाई. नाबालिग किशोरी ने कहा कि मेरी सहमित के बिना परिजन मेरी शादी मुझसे लगभग तीन गुना अधिक उम्र के व्यक्ति से करा रहे हैं. किशोरी के इस बात पर विधायक ने तुरंत पुलिस से सम्पर्क कर तत्काल न्याय दिलाने का निर्देश दिया.
क्या है मामला
कसया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के आवास पर पहुंची. उक्त बालिका ने विधायक से अपनी पीड़ा बताया. उसने कहा कि मेरे माँ-बाप एवं रिश्तेदार मिलकर मेरा विवाह मुझसे तीन गुने अधिक उम्र के व्यक्ति के साथ कराना चाह रहे हैं. जबकि मुझे अभी शादी नहीं करनी है. मैं अभी 11वीं कक्षा में पढ़ती हूँ.
ज्ञात हो कि उक्त नाबालिग किशोरी ने अपनी समस्या को लेकर चाइल्ड केयर व महिला हेल्प लाइन पर शिकायत भी की थी. जिसके बाद उच्च अधिकारी द्वारा कसया थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गयी थी. रविवार की सुबह जब वह विधायक के पास पहुंची तो उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई की बात कहते हुए बालिका और उसके परिवारीजनों को थाने भिजवाया.
विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी मेरे आवास पर फरियाद लेकर आई थी. उसकी समस्या को सुन तत्काल कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक को बुलाकर उसको न्याय दिलाने की बात कह उन्हें सुपुर्द किया गया. ।
प्रभारी निरीक्षक कसया कहते है बालिका के परिजनों से बालिग होने तथा मर्जी के खिलाफ शादी न करने का लिखित लेने के बाद उसे उन्हें सौंप दिया गया है.
Topics: कसया