खड्डा/कुशीनगर। नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर (खैरटिया पुल) पर शनिवार की देर शाम लग्जरी कार के डिवाईडर में जबरजस्त टक्कर की वजह भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों में चार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नौरंगिया- कप्तानगंज मार्ग पर खैरटिया नहर पुल पर शनिवार की रात बारात से वापस जा रही तेज रफ्तार लक्जरी कार पुल की रेंलिग (डिवाइडर ) से टकराकर पलट गई। गाड़ी के चारों चक्के ऊपर हो जाने से उसमें सवार पांचों युवक बचने के प्रयास मे गाड़ी से बाहर निकलने के लिए सिर को बाहर निकालने के चलते गाड़ी और पुल में दब गये। शोर सुन कर आस- पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गाड़ी का इंजन चालू था और धुआं निकल रहा था। गाड़ी बंद कर लोग फंसे एक युवक को बाहर निकाला जो गम्भीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी पहचान सनेही यादव निवासी खबराभार ,कप्तानगंज के रूप में हुई। जानकारी पा कर पहुंचे एसओ नेबुआ नौरंगियां ने गाड़ी मे फंसे चारों युवको को बाहर निकलवाया। सभी युवकों की मौत हो चुकी थीं। मृतकों की पहचान उदित राव पुत्र नागेन्द्र राव उम्र 26 वर्ष व सोनू गुप्ता पुत्र नंदलाल उम्र 25 वर्ष निवासी डुमरी पकवा थाना कसया तथा नन्हें दिक्षित पुत्र प्रदुम्न दिक्षित उम्र 28 वर्ष निवासी बिजुलही थाना हाटा के रुप में हुई। जब की एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कोटवा पीएचसी पर भिजवा अन्य शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।

तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…