Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 21, 2020 | 3:45 PM
603
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोबरही/कुशीनगर से न्यूज अड्डा के लिये अनिल तिवारी
कसया /कुशीनगर | कसया तहसील क्षेत्र के गांव डुमरी चुरामनछपरा मे सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब असहायों 200 सौ लोगो मे ऊनी बस्त्र कम्बल का वितरण किया गया इसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा के हाथों गरीब और असहाय लोगों को कमब्ल देकर शुभारंभ किया और जुटे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के गरीब, असहाय, मजदूर एवं लाचार व्यक्तियों का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ठण्ड के मौसम मे इनके द्वारा ऐसा आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इस तरह का नेक कार्य हर क्षेत्र में होना चाहिए। बिशिष्ट अतिथि भाजपा के बरिष्ठ नेता सुधीर राव व जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि ने कहा कि गरीबों की सेवा से कोई बडा सेवा नहीं है समाज में ऐसा कार्य सभी को करने की जरूरत है
। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता एवं संचालन अखिलेश मदेशिया ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगन्तुको के प्रति आयोजक क्षेत्र पचायत सदस्य राजकुमार मदेशिया ने आये सभी आगुन्तको के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर रामअसीश पवन दूबे सतवंत यादव चन्द्र शेखर चौहान जहांगीर खा बिजयकानत मिषरा बिजय सिंह अमरनाथ मदेशिया सतयम मिषरा भुआल चौथी राम परवेश रामबयास जनार्दन तेतरा फुला देवी सपना सुरेंद्र अवध मुनेव कसया प आनन्द राय, निखिल राव, शबाज अहमद, मौसिन सिद्दीकी, अजय जयसवाल रमन शाही अरमान, शमशाद, राजकुमार मदेशिया, अमन जयसवाल, अमित मदेशिया, सतयप्रकाश राव रमन श्रीवास्तव संदीप, आदित्य, मुनाफ, कैफ, करम सिंह,ननदन बरमा बांकेलाल आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया