Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 5, 2020 | 2:17 PM
912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वृक्ष मानव के परम मित्र है-नितेशप्रताप सिंह
(क्षेत्राधिकारी)कसया कुशीनगर
हाटा कुशीनगर,स्थानीय कोतवाली परिसरमें
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस दौरान श्री सिंह ने पुलिसकर्मियों से कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है, जो मानव जीवन के लिए उपयोगी है।इसलिए प्रत्येक मानव को अपने जीवन में वृक्ष को अपना मित्र मानकर वृक्षारोपण करना चाहिए। इस दौरान चौकी प्रभारी नगर वेदप्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज सुकरौली अखिलेश कुमार राय,
एसएसआई राम लक्ष्मण सिंह, एस आई सुजीत भारती, धर्मदेव चौधरी ,राजेश गौतम व कांस्टेबल राहुल पाण्डेय ,अमित कुमार सहित पुुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा