Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 17, 2020 | 8:22 AM
1156
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर
विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामनगर मिश्रौली के टोला मिश्रौली में रविवार सुबह कोरोना पॉजीटिव की खबर आम होते ही प्रसाशनिक अफ-सरो की गाड़ियांं गांव में दौड़ने लगी जिससे ग्रामीणों ने खुद ही अपने को घरों में लॉक कर लिया और गांव में सन्नाटा पसर गया।इसी दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंंच गांव को सील किया तथा जन आवाम से अपने घरों में रहने की अपील की।
उक्त गांव में बीते 14 तारीख को मुम्बई से ट्रक से जिला में पहुंंच कर युवक ने जिला अस्पताल से जाँच कराकर पडरौना से एक टेम्पू से घर पहुंंचा। रविवार सुबह कोरोना जांच पॉजीटिव की रिपोर्ट आते ही सुबह से जिले के आला- अधिकारियों की गाड़ियांं गांव में घूमने लगी जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंंच गांव के सभी रास्तो को सील करवाया।
सुबह उच्चाधिकारियों के आने की भनक लगते ही गांव के जिम्मेदारों द्वारा आनन फानन में गांव की सफाई करनी शुरू की गई।गांव पहुचे खण्ड विकास अधिकारी ने उक्त गांव की सफाई ब्यवस्था देख अपने मातहतों को जम कर फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र सफाई ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।जिसके बाद दर्जनोभर कर्मचारी आनन फानन में सफाई ब्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए।
उक्त युवक चार पांच रोज पूर्व मुंबई से ट्रक के माध्यम से आय था जिसकी जिला अस्पताल पर स्क्रीनिग के पश्चात सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जो पॉजीटिव पाया गया।इसी तरह खड्डा विकास खण्ड के कटाई भरपुरवा में भी एक कोरोना पॉजीटिव मिल जो रिस्ते में मिश्रौली वाले पॉजीटिव केस का मौसा लगता है तथा दोनों साथ ही मुंबई से आये थे।उस गांव को भी आलाधिकारियों द्वारा सील करने के पश्चात लोगो से घरों में रहने की अपील की गई।इस दौरान जिलाधिकारी,एसपी,एडिशनल एसपी,विडिओ विशुनपुरा,सीओ खड्डा,एसओ नेबुआ नौरंगिया सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी।