पालघर। जिले के तहसील पालघर अंर्तगत बोईसर प.दलाल टाँवर निवासी पहले कोरोना पाँजिटिव (35) की ठाणे के एक अस्पताल में रविवार सायं इलाज के दौरान मौत की खबर आ रही है। इस तरह पालघर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से मरने वालों की आकड़ा अब 5 हो गयी है।
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय बोईसर प. दलाल टाँवर में निवास करने वाला युवक मुंबई में किसी संबंधी के ईलाज के समय उससे मिलने के कारण संक्रमित हो गया था। जिसे बाद म़ें ठाणे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिसकी स्थिति ठीक नही होते देखते हुए वैंटिलेटर पर रखा गया था। जिसने आज शाम अस्पताल में कोरोना से जारी जंग में हार स्वीकार कर लिया।