कोरोना से बचाव के लिए हाटा पुलिस की शानदार पहल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2020 | 1:05 PM
833 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कोरोना से बचाव के लिए हाटा पुलिस की शानदार पहल
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कोरोना से बचाव के लिए हाटा पुलिस की शानदार पहल
  • थर्मल स्क्रीनिंग ,पल्स आक्सीमीटर जाँच ,के बाद थाने में प्रवेश हुआ सुनिश्चित
  • कोरोना से बचाव के लिए थाने गेट पर लगा शिकायती पत्र पेटिका
  • कोरोना से बचाव के लिए फरियादियो का जाँच जरुरी, बचाव ही सुरक्षा है, ज्ञानेंद्र कुमार राय (नवागत प्रभारी निरीक्षक)

वेदप्रकाश मिश्रा/ न्यूज़ अड्डा

हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशानिर्देश पर स्थापित हेल्पडेस्क पर नवागत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने फरियादियो के लिए कराया थर्मल स्क्रीनिंग ,पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था, बिना जाँच के नही होगा थाने में फरियादियो का प्रवेश।

Hata - newsaddaa

शुक्रवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के निर्देश पर कोतवाली गेट पर स्थापित कोरोना हेल्प डेस्क पर आज कोतवाली आने वाले फरियादियो को पहले साबुन से हाथ धोने, व सेंटराइज कराने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उनका पल्स आक्सीमीटर से जाँच के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित किया गया ,कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक ने पत्र पेटिका भी लगवाए जिसमे फरियादी अपना शिकायती पत्र डाल सकेगे, जो बाद में सेंटराइज कर शिकायती पत्रो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीराय के कहा कि जान है तो जहान है कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है इसलिए आगुन्तको का जाँच किया जा रहा है जिससे सब सुरक्षित रहे।इस दौरान एस आई धर्मदेव चौधरी, एस आई दिनानाथ यादव, चौकीइंचार्ज सुरेंद्र बहादुर सिंह का०राहुल पांडेय, अमित यादव, विजय कुमार, महिला का० निधी यादव,गोमती त्रिपाठी, सुनील यादव आदि अंय मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020