पालघर।जिले में अचानक से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रशासन चिंतित है। लाख प्रयास के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में ईजाफा ने लोगों के अंदरुनी डर पैदा कर दिया है। लेकिन जिला प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए आज भी हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
शनिवार शाम जिले की बोईसर पुलिस ने औद्योगिक शहर बोईसर पुलिस चौकी से कोरोना से आम लोगों को सजगतापूर्वक सावधानी बरतने का आह्वान करते जागरूकता मार्च का आयोजन किया।
जागरूकता मार्च का अगुवाई करते बोईसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे व सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के साथ तमाम उपनिरीक्षकों समेत करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मियों ने जागरूकता पैदल मार्चफास्ट में हिस्सा लिया।
जागरूकता मार्चफास्ट में स्वयं पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे पुलिस वैन से माईक के जरिए लोगों से ऐहतियातन सावधानी बरतने की अपील करते हुए घबराने से मना करते दिखें। पुलिस ने मार्चफास्ट नावापुर नाका यशवंत प्लाजा,यशवंत ऋष्टि,ओस्तवाल एम्पायर,अवधनगर के तीन किमी.ईलाके का किया।