पालघर। वैश्विक महामारी का रुप ले चुका नोवल कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के पालघर ग्रामीण क्षेत्रों से गुरुवार को आये 3 नये पाँजिटिव केस को मिला दे तो अब आंकड़ा 38 तक पहुंच चुका है। पहले बुधवार को ही 4 कोरोना पाँजिटिव रिपोर्ट आने से लोग सहमें थें।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोरोना रोगी क्रमाँक 36 पुरुष-33 वर्षीय वाडा,रोगी क्रमाँक 37 स्त्री-22 वर्षीय वाडा, रोगी क्रमाँक 38 स्त्री-12 वर्षीय गो-हा का टेस्ट सैंपल पाँजिटिव बताये जा रहे है।
मिल रहे आकड़ों के मुताबिक जिले के तालुकाओं समेत म्युनिसिपल कार्पोरेशन एरिया की पाँजिटिव केसेज इस प्रकार है।
तालुका-पालघर(21) मरे 2.
डहाणू (10).
वाडा(3).
वसई ग्रामीण (4) मरे (1)
वीवीसीएमसी (275) मरे (12)
इसी प्रकार पालघर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाँजिटिव केसेज है।
कुल :-38
मृत्यु :-3
डिस्चार्ज :-24
एक्टिव :-11
एडमिट कोरोना पाँजिटिव :-
टीमा अस्पताल :- 7
आर.एच.पालघर :-1
होरिँजन हास्पि.ठाणे :-1
के.ई.एम.मुंबई. :-1
रिद्धविनायक :-1
पालघर जिले में कुल कोरोना पाँजिटिव केसों की संख्या 313 बताई जा रही है। जिनमें 15 की मौत भी शामिल है।
निगेटिव रिजल्ट अबतक 3347 आये है।225 संक्रमितों की टेस्ट सैंपल के परिणाम आने बाकी है। फिलहाल 854 लोगों को होम क्वाराटाईन किया गया है।